नई दिल्ली, जून 24 -- शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत ने लीड्स में पहले टेस्ट के चार दिन इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। वहीं, लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन यानी मंगलवार को भारतीय गेंदबाज असरदार नजर नहीं आए और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के पूरे मौके दिए। मेजबान टीम ने बुमराह को सावधानी से खेला लेकिन बाकी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। ऐसे में कप्तान गिल ने दिन के पहले सेशन में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का जबर्दस्त अंदाज में उत्साह बढ़ाया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। 371 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम का स्कोर आखिरी दिन लंच ब्रेक के समय बिना विकेट गंवाए 117 रन रहा। ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में खूब दम सिया। ...