हापुड़ । प्रशान्त शर्मा, अगस्त 5 -- यूपी के हापुड़ में नगर के छोटा बाजार इलाके में स्थित एक पुराना और वर्षों से बंद पड़ा सरकारी स्कूल सोमवार को अचानक भरभराकर गिर गया। यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महज 7 सेकंड में पूरा भवन जमींदोज हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। गनीमत यह रही कि स्कूल की इमारत पहले से ही बंद पड़ी थी और उसके आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि यह स्कूल कई दशकों पुराना था और उसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी थी। बारिश के चलते उसकी दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों को सावधानी बरत...