नई दिल्ली, जनवरी 9 -- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd) के शेयरों में आज शुक्रवार को करीब 9% की तेजी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में इसी तेजी के पीछे की वजह एजीआर से जुड़ी खबर है। कंपनी को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से एजीआर पर अपडेट मिला है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि वित्त वर्ष 2006-2007 से 2018-2019 तक के एजीआर को फ्रीज कर दिया गया है। इसका भुगतान अब नए तरीके से किया गया। यह भी पढ़ें- खुल गया सरकारी कंपनी का IPO, 40% का फायदा दिखा रहा GMP, कीमत भी कमअब कैसे किया जाएगा भुगतान 2026 से 2031 के बीच हर साल 124 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, इसके बाद अगले चार साल यानी मार्च 2032 से मार्च 2035 के बीच 100 करोड़ रुपये का भुगतान प्रत्येक वर्ष किया जाएगा। बाकि बचे एजीआर को भुगतान मार्च 2026 से मार्च 2041 के बीच इंस्ट...