नई दिल्ली, जुलाई 11 -- अगर आप 100 रुपये से भी कम में अपने फोन को कुछ दिन के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक Vodafone Idea (Vi) के पास एक ऐसा प्रीपेड प्लान है। ये प्लान बजट-फ्रेंडली ग्राहकों के लिए है और इसकी कीमत 98 रुपये है। यह प्लान खास उन यूजर्स के लिए है जो डेटा की तुलना में कॉलिंग को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। महंगाई के दौर में जहां टेलीकॉम प्लान्स लगातार महंगे हो रहे हैं, ऐसे में Vi का यह 98 रुपये वाला प्लान राहत देने वाला साबित हो सकता है। जानें इस प्लान के सभी बेनेफिट्स और वैलिडिटी की डिटेल्स: Vi के 98 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले फायदे10 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग इस प्लान में यूजर्स को 10 दिन की सर्विस वैलिडिटी दी जा रही है। यानी एक बार 98 रुपये का रिचार्ज कराने के बाद यूजर दो ...