नई दिल्ली, अगस्त 6 -- वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने नया REDX Family Plan लॉन्च किया है। कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान 1601 रुपये का है। वोडा का यह प्लान दो कनेक्शन के साथ आता है। प्लान में दोनों यूजर्स को अनलिमिटेड 4G और 5G डेटा मिलेगा। यूजर चाहें, तो 299 रुपये मंथली के खर्च पर और ऐड-ऑन सिम ले सकते हैं। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और कई सारे ओटीटी ऐप के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। प्लान में कंपनी कई अडिशनल बेनिफिट भी दे रही है। इसमें आपको एयरपोर्ट लाउंज का ऐक्सेस, स्विगी वन का सब्सक्रिप्शन और फ्री इंटरनैशनल रोमिंग पैक भी ऑफर किया जा रहा है। तो आइए डीटेल में जानते हैं वोडाफोन-आइडिया के इस नए पोस्टपेड प्लान के बारे में।वोडाफोन-आइडिया के नए प्लान में मिलने वाले बेनिफिट कंपनी का यह प्लान दो कनेक्शन ऑफर करता है। इसमें दोनों यूजर्स को अनलिमिटेड 4G और 5...