नई दिल्ली, जून 30 -- टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने भारत में अपनी 5G सेवाओं का फायदा और भी शहरों में देना शुरू कर दिया है। सोमवार को कंपनी ने घोषणा की कि अब वह देश के 23 नए शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत कर रही है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु में Vi ने 5G सेवा की शुरुआत की थी। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, पटना और चंडीगढ़ जैसे शहरों में पहले से ही Vi की 5G सेवाएं मिल रही हैं।किन शहरों में शुरू हुई है Vi की 5G सेवा? Vi के 5G नेटवर्क का विस्तार अब जिन 23 शहरों तक हो गया है, उनमें शामिल नाम आप यहां देख सकते हैं। इनकी लिस्ट में अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझिकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मल्लापुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विशाखापत्तनम (विजाग) ...