नई दिल्ली, मई 22 -- Vodafone Idea (Vi) ने अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान्स में एक नया एड-ऑन फीचर लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक अब अपने मौजूदा फैमिली प्लान में 299 रुपये प्रति सदस्य के हिसाब से 8 अतिरिक्त सदस्य जोड़ सकते हैं। इससे पहले Vi के फैमिली प्लान्स में अधिकतम 5 लोग शामिल हो सकते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 9 तक पहुंच गई है 1 प्राइमरी और 8 सेकेंडरी मेंबर। क्या है नया Vi एड-ऑन फीचर? Vi के नए ऐलान के मुताबिक, मौजूदा फैमिली पोस्टपेड ग्राहकों को अब अपने प्लान को अपग्रेड किए बिना ही और भी ज्यादा सदस्यों को जोड़ने की सुविधा मिलेगी। ये फीचर ग्राहकों को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और वैल्यू देता है। Vi यूजर्स को अब फैमिली प्लान में मिलेंगे ये फायदे: - 299 रुपये प्रति माह में प्रति अतिरिक्त सदस्य - हर सदस्य को मिलेगा 40GB हाई-स्पीड डेटा - वॉयस कॉलिंग, ...