नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Vodafone Idea (Vi) ने अपने इस सर्किल में रहने वाले ग्राहकों को खुश करते हुए 200 रुपए से कम में बजट प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। Vi ने राजस्थान में रहने वाले ग्राहकों के लिए तीन बजट प्लान्स को पेश किया है। इन नए प्रीपेड प्लान्स की कीमत 155 रुपए, 179 रुपए और 189 रुपए है। ये प्लान्स सिर्फ कॉलिंग तक सीमित नहीं हैं Vi ने इनमें Unlimited डेटा (1GB या अधिक) और SMS जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। जानें इन प्लान्स में मिलने वाले फायदों की डिटेल्स: 1. Vodafone Idea का 155 रुपये वाला प्लान वोडाफोन आइडिया का 155 रुपये वाला प्लान 20 दिनों की सेवा वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले एसएमएस पूरी वैधता के दौरान केवल 300 तक सीमित हैं। सभी लाभ और सिम की वैधता केवल 20 दिनों की होगी। यह भी प...