नई दिल्ली, मई 12 -- Horoscope Venus Transit, शुक्र के वृषभ गोचर से बनेगा राजयोग: शुक्र की बदलती चाल सभी 12 राशियों को प्रभावित करती है। जल्द ही शुक्र वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका स्वामित्व स्वयं शुक्र के पास है। इस कारण यह गोचर बेहद खास माना जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र के वृषभ गोचर से मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। शुक्र का वृषभ गोचर कुछ राशियों के लिए फायदेमंद साबित होगा तो कुछ के लिए मुश्किल समय भी लाएगा। पंचांग अनुसार, जून 29 2025 को दफर 2:17 बजे शुक्र वृषभ राशि में जाएंगे। आइए जानते हैं शुक्र का ये गोचर किन राशियों के लिए लाभदायक रहने वाला है-4 राशियों के लिए समय बेहद खास वृषभ राशि: शुक्र का अपनी ही राशि में गोचर करना अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है। कुछ लोगों को रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। व्यापार की स्...