नई दिल्ली, मई 27 -- Rashifal Venus Transit, मंगल की राशि में शुक्र गोचर: प्रेम, सौंदर्य व धन के दाता शुक्र बस कुछ ही दिनों में राशि परिवर्तन करने वाले हैं। शुक्र का गोचर सभी 12 राशियों के लिए खास माना जाता है। इस समय शुक्र मीन राशि में हैं, जो मंगल की राशि में अब अगला गोचर करेंगे। पंचांग के अनुसार, मई 31, शनिवार के दिन लगभग सुबह से 11:42 बजे शुक्र मेष राशि में एंटर करेंगे। शुक्र का ये गोचर कुछ राशियों को प्रॉफिट दिला सकता है। वहीं, कुछ के लिए परेशानियां भी खड़ी कर सकता है। आइए जानते हैं शुक्र के मंगल की राशि में गोचर करना किन राशियों के लिए फायदेमंद रहेगा-31 मई से इन राशियों को फायदा ही फायदा कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र का मेष गोचर बेहद ही लाभकारी साबित हो सकता है। आपकी इंकम बढ़ाने की संभावना है। आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वा...