नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Venus Transit in Gemini, कल से शुक्र बुध की राशि में: धन व वैभव के दाता शुक्र इस समय वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में शुक्र राशि बदलकर बुध की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, 26 जुलाई 2025 के दिन शनिवार को 09:02 ए एम बजे तक मिथुन राशि में शुक्र का गोचर होगा। शुक्र के गोचर करने से सभी राशियों पर कुछ-न कुछ प्रभाव देखने को मिलेगा। शुक्र की स्थिति अच्छी होने पर धन-धान्य बना रहता है। बुध की मिथुन राशि में शुक्र 20 अगस्त तक विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में आइये जानते हैं बुध की मिथुन राशि में शुक्र गोचर कर किन राशियों को लाभ देने वाले हैं।इन राशियों को फायदा ही फायदा वृश्चिक राशि: बुध की मिथुन राशि में शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। जीवन की मुश्किलें...