नई दिल्ली, मई 31 -- Venus in Aries, शुक्र मेष राशि में: आज शनिवार के दिन शुक्र गोचर कर रहे हैं। आज के दिन शुक्र देव मीन राशि से मेष राशि का सफर पूरा करेंगे। पंचांग के अनुसार, आज लगभग सुबह के 11 बजकर 42 मिनट पर मेष राशि में धन-सौन्दर्य के दाता शुक्र गोचर करने वाले हैं। शुक्र का मेष गोचर सभी राशियों पर अपना इफेक्ट डालेगा। कुछ राशियों के लिए समय लाजवाब साबित होगा तो कुछ राशियों को जीवन में दिक्कतें भी आ सकती हैं। आइए जानते हैं शुक्र के मेष राशि में गोचर करने से किन राशियों को अच्छी खबर मिल सकती है-आज से इन 3 राशियों को धन-वृद्धि व शुभ समाचार तुला राशि: शुक्र के मेष राशि में गोचर करने से तुला राशि के लोगों को लाभ मिल सकता है। नौकरी करने वालों को किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक स्थिति दुरुस्त रहने वाली हैं। स्वास्थ्य के प्रति सा...