नई दिल्ली, मई 29 -- Vedanta share: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने वेदांता के बिजली कारोबार के विभाजन और तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के साथ उसके विलय को खारिज करने वाले आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। यह आदेश वेदांता लिमिटेड के लिए राहत के रूप में आया है जो अपने व्यवसायों को अलग-अलग इकाइयों में विभाजित करने की प्रक्रिया में है। इस खबर के बीच वेदांता के शेयर गुरुवार को रॉकेट की रफ्तार से बढ़ गए। शेयर की क्लोजिंग 1.15% बढ़त के साथ 451.80 रुपये पर हुई। वहीं, ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 457.25 रुपये तक पहुंच गई थी।क्या कहा कंपनी ने? वेदांता ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एनसीएलएटी के 27 मई, 2025 के आदेश ने एनसीएलटी की मुंबई पीठ द्वारा चार मार्च, 2025 को पारित आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी जो योज...