नई दिल्ली, मई 25 -- Vat Savitri Muhurat: सनातन धर्म में बरगद (वट) के पेड़ को काफी पूजनीय माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बरगद के पेड़ की आयु काफी अधिक होती है, इसलिए सुहागिनों के द्वारा बरगद के पेड़ के सदृश अपने पति के उम्र के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती है। वट सावित्री सोमवार को होने की वजह से ज्येष्ठ अमावस्या पर सौभाग्यदायक सोमवती अमावस्या का भी संयोग बन रहा है। ऐसे में पति की लंबी उम्र की कामना से जो सुहागन महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखेगी, उनकों यमराज के साथ-साथ शिवजी की कृपा भी प्राप्त होगी। चन्द्रमा के वृषभ राशि में संचार करने के कारण अद्भुत संयोग की वजह से यह व्रत उत्तम फलदायी भी है। वट वृक्ष की पूजा तथा कलावा बांधकर परिक्रमा करने से पति के जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर होती हैं और लंबी उम्र की प्राप्ति होती है।वट सावित्री व्रत ...