नई दिल्ली, मई 23 -- वट सावित्री का व्रत इस साल 26 मई दिन सोमवार को होगा। इस व्रत का महत्व केवल सुहागिन स्त्रियों के लिए ही होता है। क्योंकि ये व्रत ना कुंवारी कन्याएं रह सकती हैं और ना ही विधवा स्त्रियां। इस व्रत को केवल सधवा नारियां ही रखती हैं। तो सुहागिनों के लिए जरूरी व्रत और त्योहार में से एक वट सावित्री के दिन पूजा के लिए झटपट बिना समय गंवाएं रेडी होना है तो इन टिप्स की मदद लें।लाइटवेट साड़ी चुनें अगर आप पूजा के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं तो बिल्कुल लाइटवेट साड़ी को चुनें। जिसे फटाफट बिना समय गंवाएं एक बार में ही आसानी से पहन सकें। सिल्क, कॉटन, ऑर्गेंजा, टिश्यू, नेट, क्रेप जैसे कपड़े की साड़ियों को बिल्कुल ना चुनें। इन्हें पहनने में आपको टाइम लग सकता है।नकली हेयर बन जरूर खरीद लें ट्रेडिशनल लुक में बालों में बना जूड़ा अट्रैक्टिव लगता ...