नई दिल्ली, जून 14 -- Plant Vastu Tips: घर को सजाने के लिए हम कई कोशिशें करते हैं। अच्छी पेटिंग्स, बेहतरीन डिजाइन, डिजाइनर शोपीस से हम घर को खूब सजाते हैं। वहीं घर के कोनों में जान फूंकने के लिए अगर पौधे लगा लिए जाए तो बात ही अलग हो जाती है। इनडोर और आउटडोर रखे जाने वाले पौधे आपने भी अपने घर में खूब लगाए होंगे, लेकिन क्या ऐसा करने से पहले आपने कभी वास्तु के बारे में सोचा? वास्तु को ध्यान में रखकर प्लेस किए गए पौधे एक अलग तरह की एनर्जी बूस्ट करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पौधों को किस तरह से और कहां रखना चाहिए और उन्हें सही जगह रखने के बाद भी हमें किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए?पौधों को रखने की सही दिशा बड़े पौधों जैसे बैम्बू या फिर स्नेक प्लांट को आप हमेशा घर की पूर्व दिशा में ही रखें। वहीं मनी प्लान्ट्स को आप घर की उत्तर दिशा में रखें...