नई दिल्ली, जुलाई 22 -- T जंक्शन तब बनता है, जब कोई सड़क सीधे घर के सामने आकर समाप्त होती है या फिर दो सड़कें इस तरह से मिलें कि वहां T अक्षर की तरह दिखाई दें। इस तरह का घर जहां होता है, उसमें रहने वाले लोगों में मानसिक अशांति बहुत रहती है। ऐसे घरों में पारिवारिक क्लेश भी रहता है। इन घरों में रहने वाले लोगों के साथ दुर्घटनाएं होने की संभावना बहुत रहती है। इसके अलावा इन लोगों का बिजनेस भी अच्छा नहीं चलता है। व्यवसाय में भी बहुत रुकावटें और परेशानी आती हैं। इसलिए वास्तु के अनुसार कुछ उपायों को अपनाकर आप परेशानियों को कम कर सकते हैं। सबसे सटीक उपाय यही है कि मुख्य द्वार को बदलना चाहिए टी-जंक्शन पर अगर आपका है तो आपके घर में नेगेटिव एनर्जी रहेगी। क्योंकि दो सड़कों से आने वाली एनर्जी इस जंक्शन पर टकराती है। इसलिए यहां रहने वाले लोग परेशान रहतेह...