नई दिल्ली, जनवरी 1 -- New Year Upay: नए साल ने दस्तक दे दी है और हर कोई चाहता है कि उसके लिए अबसे सारी राह आसान हो जाए। हर किसी को नए साल से कोई ना कोई उम्मीद जरूर होती है। लोग अपने-अपने अंदाज में साल के पहले दिन को खास बनाते हैं। कोई घर में पूजा करता है तो कोई अपनों के साथ बाहर घूमने जाता है। तो कई लोग मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं। वहीं नए साल के मौके पर अगर आप घर में हैं तो वास्तु के हिसाब से कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। नए साल पर शाम की पूजा के बाद घर में एक ऐसी चीज आप कर सकते हैं, जिससे साल भर बुरी नजर आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर शाम की पूजा के बाद आज क्या करना है?आज शाम जरूर करें ये उपाय नए साल के दिन घर पर शाम की पूजा के दौरान भगवान शिव और विष्णु जी को जरूर याद करें। आज दोनों का दिन है। बता दें कि साल...