नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Vastu Tips for Happy Home: अगर आपको घर में हमेशा नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है? तो जरूरत है कि तुरंत से तुरंत वास्तु दोष को शांत किया जाए। बता दें कि कुछ उपायों को अपनाकर आप घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं। वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसे नियम और उपाय बताए गए हैं जिससे मानसिक शांति तो मिलती ही है। साथ ही घर का एक-एक कोना अच्छी ऊर्जा के आगमन से चमक उठता है। अगर आपको भी वास्तु दोष खत्म करने हैं तो सबसे पहले कुछ पुरानी चीजों को तुरंत घर से हटा दें। चलिए जानते हैं कि आखिर ये चीजें कौन-कौन सी हैं?बेच दें पुराने अखबार समय-समय पर अखबार को हटाते जाएं। आप इसे कबाड़ वाले को दे सकते हैं। बता दें कि लंबे समय से इकट्ठे हो रहे अखबार भी घर में नकारात्मक ऊर्जा को लेकर आते हैं। अगर आप इन्हें इकट्ठा करते जाएंगे तो घर में सकारात्मक ऊर्जा...