नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Vastu shastra ke anusar: वास्तु के अनुसार घर के लिए कुछ पौधे अनलकी होते हैं,इन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इनसे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है। इनमें से कई पौधे ऐसे हैं, जो हम में से अधिकतर लोगों के घर में दिखेंगे। इसलिए इन पौधों को लगाने से पहले इनके बारे में जान लें, कि क्या ये आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी को लाएंगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं उन पौधों के बारे में तो यहां पढ़ें घर में इमली का पेड़ नहीं होना चाहिए। वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि इससे नेगेटिव एनर्जी आती है। इससे घर का वातावरण बहुत दुखभरा हो जाता है? बबूल का पेड़ भी घर में नहीं लगाया जाता है। वास्तु के अनुसार इसे घर में लगाने ले बुरी शक्तियां और नेगेटेवि एनर्जी आती है। इसलिए इसे घर में भूलकर भी ना लाएं। अगर आपके घर में कोई बेल लगी है औ...