नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- पूजा-पाठ से जुड़ चीजों में लोग गलतियां करने से बचना चाहते हैं। हालांकि कई बार ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से लोग जाने-अनजाने में कुछ गलतियां कर ही देते हैं। वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं जिनका पालन करने से किसी भी तरह के वास्तु दोष से बचा जा सकता है। शास्त्र में पूजा घर को लेकर कुछ नियम हैं जिनका संबंध मूर्तियों से हैं। हम पूजा घर में मूर्तियों की स्थापना करते वक्त ज्यादा नहीं सोचते हैं और अपने मन से ही किसी भी मूर्ति को कहीं भी रख देते हैं। ऐसा करना सही नहीं है।पूजा घर में ऐसे रखें मूर्तियां वास्तुशास्त्र के हिसाब अपने पूजा घर में मूर्तियों को गलती से भी इस तरह ना रखें कि वो एक-दूसरे के सामने हो। हमेशा ये कोशिश होनी चाहिए कि पूजा घर में रखी हुई मूर्तियां हमेशा जमीनी स्तर से थोड़ा ऊपर होनी चाहिए। वह...