नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- कई लोगों को लगता है कि वास्तुशास्त्र में सिर्फ घर, दरवाजों, कमरों की दिशा के बारे में ही है। बहुत कम लोग जानते हैं कि घर में रखी हर एक चीज से जड़े कुछ नियम हैं जो वास्तुशास्त्र में हैं। कम लोग ही इस पर अमल कर पाते हैं। आज बात करेंगे घर में रखी हुई अलमारी की। वास्तुशास्त्र में इसे लेकर कुछ नियम हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना भारी भी पड़ सकता है। अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो घर में खुशियों को नजर नहीं लगती है। साथ ही आर्थिक रूप से कई लाभ भी मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इसे रखने की सही दिशा क्या है?इस दिशा में रखें अलमारी शास्त्र के हिसाब से घर के किसी भी कमरे में रखी हुई अलमारी की दिशा हमेशा सही होनी चाहिए। इसे हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना सही माना जाता है। इस दिशा में अलमारी को रखने से घर में अच्छी एन...