नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- New Year Vastu Tips: वास्तु शास्त्र की मदद से घर की एनर्जी को पूरी तरह से बदल सकते हैं। अगर घर में हमेशा कलह की स्थिति बनी रहती है और सारे अच्छे काम होते-होते रुक जा रहे हैं तो कहीं ना कहीं इसमें वास्तु दोष वजह बनता है। ऐसे में जरूरत होती है घर को वास्तु के अनुसार ढालने की। नया साल अब आने वाला है और इस खास मौके पर घर के हवा को बदला जा सकता है ताकि नए साल की शुरुआत पॉजिटिव तरीके से हो। बात करें अगर घर के डेकॉर की तो पौधों का इसमें सबसे बड़ा रोल होता है जोकि किसी भी घर की रंगत मिनटों में बदल देते हैं। तो आज जानेंगे कि आखिर नए साल पर हम किन पौधों को घर पर लगा सकते हैं।नए साल पर लगाएं ये पौधे शास्त्र के अनुसार नए साल पर कुछ पौधों को घर पर लाकर वातावरण को आसानी से पॉजिटिव बनाया जा सकता है। नए साल पर कुछ नया और अच्छा कर...