नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- दिवाली से पहले मां लक्ष्मी के स्थायी वास के लिए बहुत उपाय किए जाते हैं। इनमें सबसे जरूरी है आपकी तिजौरी, जिसमें आप अपनी जमा पूंजी, सेविंगस रखते हैं, ऐसे में इससे जुड़े वास्तु उपाय आपको पता होने जरूरी हैं। तिजौरी की क्या दिशा होनी चाहिए, इसके अलावा दिवाली से पहले अच्छे से तिजौरी की साफ सफाई करें और इससे जुड़े कुछ नियम भी जान लें। तभी दिवाली पर आपकी तिजौरी में मां लक्ष्मी धन वृद्धि करेंगी। इस बात का ध्यान रखें कि तिजोरी को किसी ऊंची जगह पर रखना चाहिए। किसी लकड़ी के पटरे के ऊपर रखना चाहिए। तिजोरी के हैंडल में हमेशा कलावा बांध कर रखना चाहिए। भूलकर भी इसे जमीन पर ना रखें? दिवाली पर सफाई करें, तो देख लें, इसमें जालें ना लगे हों, अगर काले रंग की तिजौरी है, तो इसका रंग चेंज कराएं। तिजोरी को जूठे हाथों से नहीं खोलना चाहिए। ...