नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- उत्तर और पश्‍चिम दिशा के बीच वायव्य दिशा या कोण कहते हैं। अगर आप भी दिवाली की सफाई कर रहे हैं, तो जान लें कि इस दिशा में क्या नहीं होना चाहिए। यह कोण बहुत खास माना जाता है। यह जगह वायु की जगह होती है, इसलिए इस जगह से वायु का आना क्लियर होना चाहिए। वायव्य कोण में मंदिर बनाने से आपका पूजा में मन और ध्यान नहीं लगता तथा एकाग्रता में कमी आती है। इसलिए इस जगह में मंदिर नहीं रखना चाहिए। अगर आप इस कोण में भारी सामान रखते हैं, तो आप करियर में और बिजनेस में पीछे हो जाते हैं। दरअसल इस जगह पर रखा भारी समाना आपकी उन्नति व प्रगति के रास्ते रुक जाते हैं। इसलिए इस जगह पर भारी सामान ना रखें। वायव्य कोण में किसी भी प्रकार का कुआं, पानी की टंकी या फाउंटेन नहीं होना चाहिए। इससे आप कभी पैसा नहीं बचा पाएंगे। इससे आपका खर्च बढ़ता है और ...