नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- वास्तु शास्त्र में घर की चौखट का बहुत अधिक महत्व है। घर की चौखट की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाा है कि घर यह घर का एंट्री स्थल है, इसलिए यहां से पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी आती है, इसलिए इस जगह का वास्तु बिलकुल ठीक होना चाहिए। सबसे पहले घर बनवाते समय घर की चौखट से जुड़े कुछ वास्तु नियमों का धयान रखना चाहिए। वहीं पूजा के बाद भी घर की चौखट से जुड़ी बातों के बारे में आपको पता होना चाहिए। आइए जानें घर की चौखट से जुड़ी बातें: ऐसा कहा जाता है घर की चौखट मां लक्ष्मी से जुड़ी है, इसलिए इस पर पैर ना रखें, इससे देवी-देवताओं का अपमान होता है। जिस प्रकार मंदिर में प्रवेश करते समय मंदिर की चौखट को स्पर्श कर आशीर्वाद लेते हैं, उसी प्रकार घर की चौखट का भी अनादर नहीं करना चाहिए। घर की चौखट सिर्फ चौखट ही नहीं पूजनीय स्थल है। किसी भी व...