नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Vastu Tips for Kitchen: वास्तु शास्त्र की दुनिया सिर्फ घर की दिशा तक ही सीमित नहीं है। कई लोगों को लगता है कि इस शास्त्र में सिर्फ घर के कमरों से जुड़े नियम बताए जाते हैं कि इस कमरे का दरवाजा ऐसा हो। बाथरूम का गेट ऐसा हो। बता दें कि वास्तु शास्त्र की दुनिया और भी बड़ी है। इस शास्त्र में कुछ ऐसे नियम भी हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से घर में रखी हुई चीजों की प्लेसमेंट में सुधार करके सब सही कर सकते हैं। आज बात करेंगे किचन के वास्तु से जुड़े हुए नियम को लेकर। शास्त्र के अनुसार अगर घर में बहुत भारीपन सा महसूस होने लगे या फिर कलेश बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं तो किचन में एक ऐसी चीज लगा सकते हैं जो सारी नेगेटिविटी को एक झटके में घर के बाहर कर सकता है। इस बारे में नीचे जानें विस्तार से...किचन में लगा लें ये चीज वास्तु शास्त्र के अ...