नई दिल्ली, मार्च 14 -- वास्तु शास्त्र एक साइंस हैं, जिसमें आस-पास के वातावरण में शांति और संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं। यहां हम भी कुछ वास्तु टिप्स बता रहें हैं, जो आपको एक खुशहाल और पॉजिटिव लाइफस्टाइल पाने में मदद करता है। किचन, ईशान कोण की कई बातों का संबंध लाइफ में समृद्धि से हैं, इसलिए हमें वास्तु के अनुसार बातों को ध्यान रखना चाहिए। इसमें किचन को बहुत ही पवित्र माना जाता है। यहां हम भी आपको डेली लाइफ में वास्तु के अनुसार कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी लाइफ में कई अच्छे बदलाव ला सकती है। यहां पढ़ें टिप्स- अपनी रसोई में मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है । इसलिए अपनी रसोई में एक अन्नपूर्णा जी की तस्वीर या फोटो लगाएं, उसे रोज भोग लगाएं। यह बरकत बढ़ाने का बहुत अच्छा उपाय है। इसलिए रसोई को साफ सुथरा और शुद्ध करना सीखें। ...