नई दिल्ली, जून 18 -- Kitchen Vastu Tips: घर बनवाते वक्त हम सारे लेटेस्ट डिजाइन, कलर और डेकॉर का पता लगा लेते हैं। वहीं कुछ लोग वास्तु का ध्यान रखकर बेडरूम से लेकर लिविंग एरिया और पूजा घर को काफी हद तक ठीक दिशा में बनवाने की भी कोशिश भी करते हैं। इस दौरान लोग सबसे ज्यादा घर के जिस कोने को नरजअंदाज करते हैं वो किचन होता है। बता दें कि वास्तु शास्त्र के कुछ टिप्स ना सिर्फ आपके किचन को पॉजिटव वाइब्स से भर देंगे बल्कि आपकी जिंदगी में भी कई बदलाव आने लग जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर किचन को बनवाते समय या इसके बाद हमें किन-किन बातों का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए?स्टोव और गैस बर्नर की दिशा जब भी आप स्टोव या फिर गैस बर्नर को किचन में रखें तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी ये मुख्य दरवाजे के ठीक सामने ना हो। साथ ही इसे दीवार से कुछ इंच की दूरी प...