नई दिल्ली, अगस्त 28 -- Vastu Tips in Hindi for Money and Goodluck: कभी ये ख्याल आया तो जरूर होगा कि आखिर करोड़पतियों के पास ऐसा कौन सा मंत्र होता है जिससे उनकी किस्मत हमेशा चमकती है? हर एक चीज को पाने के पीछे मेहनत तो लगती ही है लेकिन वास्तु के हिसाब से अगर कुछ चीजें घर में रख ली जाएं तो खुशियां आपके घर का दामन हमेशा के लिए थाम सकती हैं। वास्तु शास्त्र में सिर्फ घर की शुभ दिशाओं के बारे में ही नहीं बताया है। इस शास्त्र में पूरी क्लैरिटी से लिखा हुआ है कि घर में मौजूद छोटी से छोटी चीज भी पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी से बंधी हुई होती है। कुछ चीजों को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है। इन चीजों को रखने की सही दिशा भी पता होनी चाहिए क्योंकि गलत तरीके से रखने से कई बार रिजल्ट भी उलटा ही आता है। आज बात करेंगे उन 7 चीजों की जिन्हें घर में रखने से ख...