नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- आपके घर में निर्माण कार्य के दौरान कुछ ऐसे वास्तु दोष बन जाते हैं, जिसके कारण आपको पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में कई समस्याओं का कारण बन जाता है। इसके अलावा धन के मामले में भी ये आपकी लाइफ को प्रभावित करते हैं। इसलिए वास्तु के अनुसार आपको कुछ दोषों को पहचानने और वास्तु दोष को सही करने के लिए कुछ उपाय करने जरूरी हैं। यहां जानें कैसे पहचानें वास्तु दोष यहां हम बता रहे हैं, ऐसी ही वास्तुदोष के उपाय भी अगर आपके घर में घुसते ही एक तरफ शौचालय है। यह आपकी लाइफ में अड़चनों का कारण बनता है। रसोई अग्नि कोण में है, पर उसमें लाल रंग ना करवा रखा है। इससे अग्नि तत्व बढ़ गया है, जिससे अधिक क्रोध, ब्लड प्रेशर, क्लेश आदि होता है। आपने ईशान कोण में सेप्टिक बना रखा है, तो उसके ऊपर बेडरूम नहीं होना चाहिए। यह स्वास्थ्य के लिए ...