नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- घर के नक्शे और आपकी कुछ आदतों को जानकर इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आपके घर में बरकत है या नहीं। बरकत का अर्थ है कि आपके घर में किसी चीज की कमी ना रहे और सभी को उसके लिए चीजें पर्याप्त मात्रा में मिलने के बाद भी बच जाएं। अन्न इतना हो कि घर के लोगों के साथ अगर मेहमान भी आए तो वो भी खा लें। घर में बरकत अगर आपको महसूस नहीं हो रही है, और आपका पैसा खर्च होता जा रहा है, तो वास्तु के अनुसार आपको इन कामों को करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इन उपायों को करने से एनर्जी और कैश फ्लो घर में शुरू हो जाता है। ये रोज के उपायों के साथ कुछ उपाय आपके घर के वास्तु के उपाय भी हैं, तो आपके घर में वास्तु दोषों को दूर कर घर में धन-संपन्नता लाते हैं। किन उपायों को करने से घर में बरकत आती है, वास्तुदोष को तुरंत ठीक करें आपने घर में सजावट...