नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Vande Bharat, Indian Railways: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में बड़ी खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने बताया है कि तीन साल की छोटी से अवधि में सभी राज्यों को वंदे भारत ट्रेन सर्विस से जोड़ दिया गया है। यानी कि हर राज्य में वंदे भारत ट्रेन चल रही है। लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में, वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में देशभर में 144 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के परिचालन संबंधी फीडबैक बहुत उत्साहजनक हैं, जिसके कारण राज्यों से ऐसी ट्रेनों की मांग बढ़ रही है। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जनरल श्रेणी के डिब्बों की संख्या में वृद्धि हुई है। मंत्री ने बताया कि ट्रेनों में कुल 82 हजार डिब्बों ...