नई दिल्ली, जुलाई 27 -- वंदे भारत ट्रेनें देश में यात्रा को तेज और सुविधाजनक बना रही हैं। 2019 में शुरू होने के बाद से इनकी लोकप्रियता बढ़ती गई है। इस समय देशभर में लगभग 140 वंदे भारत ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं। हालांकि, चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनी ट्रेनों की रफ्तार को लेकर सवाल उठे हैं। राज्यसभा सांसद डॉ. फौजिया खान ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस पर जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार को पता है कि वंदे भारत ट्रेनों की औसत रफ्तार 2020-21 में 84.48 किमी प्रति घंटा थी, जो 2023-24 में घटकर 76.25 किमी प्रति घंटा हो गई है। यह भी पढ़ें- सीमा पर डटे रहो, परिवार का ख्याल हम रखेंगे; सैनिकों के लिए ऐतिहासिक कानूनी योजना यह भी पढ़ें- रुद्र ब्रिगेड, भैरव कमांडो; भारतीय सेना का नया स्वरूप, चीन-पाक की अब नींद हराम केंद्रीय र...