नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Vande Bharat, Indian Railways: देशभर में सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। अब एक नई खुशखबरी सामने आई है, जिसके तहत भारतीय रेलवे ने सात अगस्त से पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस में डिब्बों की संख्या 8 से बढ़ाकर 16 करने का फैसला किया है। इस तरह ट्रेन के डिब्बे दोगुने कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्नत रेक में अब 12 एसी चेयर कार, दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार और दो क्रू चेयर कार कोच होंगे। यात्रियों की जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए यह फैसला लिया गया। अपनी शुरुआत के बाद से, 20836/20835 वंदे भारत एक्सप्रेस 110 प्रतिशत से अधिक क्षमता पर चल रही है, जो यात्रियों के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "ट्रेन संख्या 20836 (पुरी-राउरकेला) में 112.76 प्रतिशत यात्री सवारियां दर्ज की गईं...