नई दिल्ली, मई 25 -- Vande Bharat, Indian Railways: देश के लगभग सभी राज्यों को चेयर कार वंदे भारत ट्रेनें मिल चुकी हैं और यात्रियों का शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा। अब स्लीपर वर्जन वाली वंदे भारत ट्रेन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है कि कब से स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन चलेगी। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ महीने बाद यह रेलवे ट्रैक पर दौड़ती दिख सकती है। हालांकि, इस बीच, गुजरात के यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, साबरमती से वेरावल के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान दाहोद से कई रेलवे परियोजनाओं के साथ-साथ एक नई वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। यह चेयर कार वंदे भारत ट्रेन अहमदा...