नई दिल्ली, मार्च 13 -- वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब सफर के दौरान नाश्ता और खाने के अलावा चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स, बिस्किट और अन्य पैकेज्ड फूड आइटम्स का भी मजा लिया जा सकेगा। इस नई सुविधा की शुरुआत गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस से हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस नई सुविधा को यात्रियों की सहूलियत के लिए पेश किया है। पहले से बुक किए गए भोजन के साथ-साथ अब वेंडर ट्रॉली के जरिए यह अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है, जिससे आप मनचाही खाने की वस्तुओं को खरीद सकते हैं।। रेलवे बोर्ड ने इस पहल को औपचारिक मंजूरी दे दी है।अन्य वंदे भारत के लिए भी जल्द होगा ऐलान रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद आईआरसीटीसी ने फिलहाल इसे गोरखपुर ...