नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Vande Bharat, Indian Railways: देशभर में वंदे भारत ट्रेनें काफी लोकप्रिय हो गई हैं। सभी राज्यों में ये ट्रेनें चल रही हैं, जिससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचता है, बल्कि उन्हें अच्छी सुविधाएं भी मिलती हैं। अब तेलंगाना के रहने वालों के लिए खुशखबरी आई है। यहां एक नहीं, बल्कि दो नई वंदे भारत ट्रेनें जल्द ही लॉन्च होने जा रही हैं। इससे महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, भारतीय रेलवे ने हैदराबाद से पुणे और सिकंदराबाद से नांदेड़ रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। लॉन्च होने के बाद दोनों वंदे भारत ट्रेन अपने रूट पर यात्रियों के लिए दो से तीन घंटे का समय बचा सकती हैं। हैदराबाद से इस समय चार वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं और दो नई ट्रेनों के मिलने से...