नई दिल्ली, फरवरी 4 -- Valentine's Day 2025 Recipe: वैलेंटाइन वीक शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि अपने पार्टनर को अलग-अलग तरीके अपनाकर इंप्रेस किया जा सके। आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी मोमोज लवर है तो उसे मैदा से बने मोमोज नहीं बल्कि आटे और चुकंदर से बने टेस्टी मोमोज बनाकर खिला सकते हैं। ये मोमोज हेल्दी होने के साथ खाने में भी बेहद टेस्टी होते हैं। इनका स्वाद एक बार चखने वाला इन्हें बार-बार खाने की फरमाइश करता है।बीटरूट रोज मोमोज बनाने के लिए सामग्री -1 छोटे साइज का चुकंदर -1 कटोरी गेंहू का आटा -1 /2 कटोरी सूजी -नमक स्वादानुसार -एक बड़ा टुकड़ा पनीर कद्दूकस किया हुआ -एक बड़े साइज का प्याज बारीक कटा हुआ -4 लहसुन की कली बारीक कटी ...