नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Vaishali Assembly Seat Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की वैशाली विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। हार-जीत का मुकाबला जेडीयू के मौजूदा विधायक सिद्धार्थ पटेल, राजद के अजय कुशवाहा और कांग्रेस के संजीव सिंह के बीच है। 2020 के चुनाव में संजीव सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे। सिद्धार्थ पटेल ने संजीव सिंह को लगभग 7,413 वोटों के अंतर से हराया था। कांग्रेस ने एक बार फिर संजीव सिंह पर दांव लगाया है। यह भी पढ़ें- LIVE: नीतीश या तेजस्वी, किसे मिलेगी बिहार की गद्दी? आ गई फैसले की घड़ी Vaishali Assembly Seat Result 2025: सुबह 8 बजे- मतगणना शुरू हो गई है। पहले आधे घंटे पोस्टल बैलट की गिनती होगी। ईवीएम 8.30 बजे से खुलेंगे। वैशाली विधानसभा सीट बिहार की जनसंख्या और सामाजिक प्रभाव के हिसाब से महत्वपूर्...