नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Vaishali District Seats Overall Results: वैशाली जिले की विधानसभा सीटों वैशाली, हाजीपुर, महुआ, राजापाकड़ (SC), राघोपुर, पातेपुर (SC), लालगंज और महनार कुल आठ सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है, जबकि हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में जिले की 8 में से 4 सीटों पर NDA और 4 पर ही महागठबंधन जीता था। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 2 सीटें और जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) को 2 सीटें मिली थीं। हाजीपुर (Hajipur) से बीजेपी के अवधेश सिंह (Awadhesh Singh), पातेपुर (Patepur) से लखेंद्र कुमार रौशन (Lakhendra Kumar Raushan) जीते थे। लालगंज (Lalganj) में जदयू के राजकुमार साह (Rajkumar Sah) और वैशाली (Vaishali) में सिद्धार्थ पटेल जीत...