नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Vaishali District Seats Overall Result: वैशाली जिले की विधानसभा सीटों वैशाली, हाजीपुर, महुआ, राजापाकड़ (SC), राघोपुर, पातेपुर (SC), लालगंज और महनार पर धीरे-धीरे वोटों की गिनती पूरी हो रही है। आठ में से एक सीट का रिजल्ट भी आ गया है। यह भाजपा के पक्ष में गया है। अन्य सात में से छह सीटों पर भी एनडीए आगे चल रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में जिले की 8 में से 4 सीटों पर NDA और 4 पर ही महागठबंधन जीता था। इस बार सभी सात सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं। राघोपुर में लगातार पीछे चल रहे राजद नेता तेजस्वी यादव ने अब लीड बना ली है। उधर महुआ में तेज प्रताप यादव तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।शाम चार बजे हाजीपुर में भाजपा के अवधेश सिंह भाजपा, 18 हजार 500 वोटों से जीतेलालगंज संजय कुमार सिंह, भाजपा - 92901 (+ 28895) शिवानी श...