नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Vaishali District Seats Overall Results: वैशाली जिले की विधानसभा सीटों वैशाली, हाजीपुर, महुआ, राजापाकड़ (SC), राघोपुर, पातेपुर (SC), लालगंज और महनार कुल आठ सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। रुझान आने लगे हैं। हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में जिले की 8 में से 4 सीटों पर NDA और 4 पर ही महागठबंधन जीता था। चुनाव परिणाम : 01 बजे तक ---------------- राउंड : - 16/29 123 - हाजीपुर 62052 (+ 12363) आगे चल रहे अवधेश सिंह, भाजपा 49689 ( -12363) देवकुमार चौरसिया, राजद ------------- राउंड :- 14/33 24 - लालगंज आगे चल रहे 62391 (+ 18464) संजय कुमार सिंह, भाजपा पीछे - 43927 ( -18464) शिवानी शुक्ला, राजद ------------- राउंड :- 16/31 125 - वैशाली आगे चल रहे 56348 (+ 18804) सिद्धार्थ पटेल, ...