नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Vaishali Chunav District Seats Overall Result: वैशाली जिले की विधानसभा सीटों वैशाली, हाजीपुर, महुआ, राजापाकड़ (SC), राघोपुर, पातेपुर (SC), लालगंज और महनार सभी आठ सीटों का रिजल्ट घोषित हो गया है। आठ में से सात सीटें एनडीए ने जीत ली हैं। राघोपुर से उतरे महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी अपनी सीट जीत गए लेकिन महुआ से उतरे उनके भाई तेज प्रताप यादव हार गए हैं। वह तीसरे नंबर पर चले गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में इन 8 में से 4 सीटों पर NDA और 4 पर महागठबंधन जीता था। एनडीए में शामिल बीजेपी और जदयू ने ती-तीन और एलजेपी ने एक सीट जीती है। वैशालीः जदयू के सिद्धार्थ पटेल राजद के अजय कुशवाहा 32590 वोटों से हराया। हाजीपुरः बीजेपी के अवधेश सिंह राजद के देव कुमार चौधरी को 18000 वोटों से हराया। महुआः एलजेपी के संजय कुमार सिं...