नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- दुनिया के सबसे बड़े हेलमेट निर्माताओं में से एक स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड के प्रीमियम ब्रांड IGNYTE हेलमेट्स ने IGN-58 के लॉन्च की घोषणा की है। यह ओपन-फेस हेलमेट रेट्रो-प्रेरित डिजाइन और एडवांस्ड एक्सपैंडेड पॉलीप्रोपाइलीन (EPP) लाइनर तकनीक का अनोखा संगम है। अपने सदाबहार स्टाइल, मल्टी-इम्पैक्ट सेफ्टी इंजीनियरिंग और प्रीमियम कम्फर्ट के साथ, IGN-58 राइडर प्रोटेक्शन को फिर भारतीय और ग्लोबल मोटरसाइकिल हेलमेट बाजार में नया नॉर्म्स तय करता है। कंपनी ने इसकी कीमत सिर्फ 2,999 रुपए तय की है। विजन जीरो ग्लोबल इनिशिएटिव जो सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को खत्म करने के लिए एक विश्वव्यापी आंदोलन भी है। IGN-58, IGNYTE की नवाचार और राइडर सेफ्टी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पारंपरिक हेलमेट्स,...