नई दिल्ली, मई 25 -- Uttarakhand Weather News:उत्तराखंड में मई महीने के आखिरी हफ्ते में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। उमसभरी गर्मी के बीच बरसात से लोगों को काफी राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से 25 मई से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। भारी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि पर अलर्ट भी जारी किया गया है।विदित हो कि उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर आदि मैदानी शहरों में पारे के उछाल के साथ ही लोगों का जमकर पसीना निकला था, लेकिन अब बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट भी हुई है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 25 मई को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके मद्देनजर मौसम वि...