देहरादून। हिन्दुस्तान, जुलाई 6 -- उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार और सोमवार को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई है। इस बीच शनिवार को प्रदेश में 37 रास्तों पर यातायात बाधित रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को देहरादून के साथ ही रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिले में बहुत भारी बारिश की संभावना है। सोमवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में इस तरह की स्थिति रह सकती है। मौसम विभाग ने भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।नदियों में बाढ़ की आशंका मौसम विभाग की ओर से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से प...