नई दिल्ली, मई 18 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मई महीने की गर्मी के बीच एक राहत वाली खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में 18 मई रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश होने के बाद मैदानी शहरों में भी लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जना के साथ हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। जबकि, वहीं, मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ सकता है। उत्तराखंड में पंतनगर, रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, ऋषिकेश आदि शहरों में लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है। गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं।मैदान इलाकों म...