देहरादून, मई 12 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में 13 मई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, राहत की बात है कि मौसम विभाग की ओर से किसी भी जिले के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है। उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर आदि मैदानी शहरों में धूप खिली रही। मैदानी शहरों में तेज धूप निकलने से दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने रविवार को बताया कि सोमवार को कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि सोमवार और मंगलवार के लिए अलर्ट या चेतावनी जारी करने जैसी स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि रविवार को उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य, जबकि पहाड़ों में सामान्य से कम रहा। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य (35.4 ड...