नई दिल्ली, मई 2 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से केदारनाथ-यमुनोत्री समेत चारधाम यात्रा रूट सहित अन्य जिलों में 2 मई से मौसम पर चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। उत्तराखंड में 2 मई से अगले दो दिन तक आंधी, ओलावृष्टि का येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पहाड़ और मैदानी जिलों समेत चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश के आसार हैं। मैदानी जिलों में हल्की और पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की सभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल और चंपावत जिलों में अनेक जगहों और अन्य पर्वतीय...